श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार देने पर करें फोकस- कलेक्टर

पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत सभी अधिशाषी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में श्रमिकों को रोजगार देने के लिए अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कर श्रमिकों का नियोजन करें। जिला कलक्टर ने मंगलवार को उपखण्ड, विकास, अधिशाषी अधिकारी एवं बीसीएमओं की वर्चुअल बैठक में कहा कि इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के तहत लक्ष्य के अनुरूप कार्य स्वीकृत कर श्रमिकों का नियोजन सुनिश्चित करें। साथ ही शहरी क्षेत्र के सौंदर्यकरण के लिए दिवार, खम्भों, डिवाईडर आदि पर रंगरोगन, बाघ-बगिचों का संधारण के साथ स्कूल व आंगनवाड़ी, सरकारी भवनों के ब्यूटीकेशन के कार्य स्वीकृत करें। सभी उपखण्ड अधिकारी एवं ईओ अपने अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यो का नियमित निरीक्षण करते हुए श्रमिकों के समयबद्ध भुगतान की व्यवस्था करें।

प्रशासन शहरों के संग अभियान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पट्टे वितरण के क्षेत्र में जिले में पर्याप्त सराहनीय कार्य हुआ है। जिन नगरीय निकायों में पट्टे देने का शेष कार्य है उसे भी समय पर पूर्ण करने की कार्यवाही करें। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को गरीमापूर्ण तरीके से मनाया जाए। इसके लिए कस्बों एवं ग्रामों में साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था हो और कार्यक्रम को आकृषक बनाया जाए। जनसुनवाई पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय गुरूवार को पंचायत एवं उपखण्ड मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई व्यवस्थित तरीके से हो और प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्राप्त परिवादों का निस्तारण किया जाए। जिन क्षेत्रों में जनसुनवाई हुई है उनके फोटोग्राफस भी उपलब्ध करवाए जाएं।

जिले की सभी ग्राम पंचायतों पर बनाए जाने वाले खेल मैदानों के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि 31 मई तक सभी खेल मैदान के कार्य पूर्ण किए जाने आवश्यक है। जिसमें कार्य की गुणवत्ता होनी जरूरी है। जो मैदान अब तक तैयार हो गए है उनमें खेल सामग्री के साथ स्थानीय स्तर पर टूनामेंट का आयोजन करवाया जाए ताकि खेल मैदान की उपयोगिता बनी रहे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कचरा संग्रहण के तहत उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में से 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इनमें कचरा संग्रहण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img