झुंझुनूं। राजस्थान सरकार ने अपना चार साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। चार साल पूरे होने के अवसर पर कल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रभारी मंत्री ममता भूपेश भी मौजूद रहेंगी। इस दौरान वो जिला स्तरीय प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगी।
इसको लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समारोह को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में होने वाले जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा फ्लैगशिप तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां एवं नवाचारों एव सफलता की कहानियों को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की और से स्टॉलें लगाई जाएंगी, जिनमें मॉडल प्रदर्शनी स्थापित होंगी।
छात्रों को मिलेगी स्कूटी
जिला स्तरीय प्रदर्शनी के दौरान प्रभारी मंत्री की ओर से 156 छात्राओं को स्कूटी वितरण भी किया जाएगा। इसके बाद ममता भूपेश जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेगी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मुदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।