किसान अन्नदाता के रूप में भगवान का रूप- मंत्री रामलाल जाट

भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट शनिवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय करेड़ा में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा दर्ज कराए गए परिवादों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। जनसुनवाई में गोरख्या पंचायत के बलाई समाज के श्मशान भूमि और नायक समाज के आबादी भूमि के सालों पुराने दो प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

राजस्व मंत्री ने करेड़ा तहसील के सुलिया गांव में जनसुनवाई कर ग्रामवासियों व भूमिहीन परिवारों को राजकीय नियमों के तहत 532 बीघा भूमि आवंटन करते हुए निःशुल्क पट्टे सौंपे। राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को महंगे इलाज से मुक्ति दिलाने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। इसके माध्यम से आमजन को 10 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है। साथ ही, 5 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। प्रदेशवासियों की सिटी स्कैन, एम.आर.आई. स्कैन जैसी महंगी जांचें भी निःशुल्क की जा रही हैं।

इस दौरान करेड़ा उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह, गोपाल तिवाड़ी, घीसाराम गुर्जर, लाखाराम गुर्जर एवं अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img