प्रतापगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ आज से हो गया। जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए कहा कि सड़क हादसों में कमीं लाने और वाहन चालकों को जागरूक करने का काम इस सप्ताह में किया जाए। इसके साथ ही वाहन चालकों को रिफलेक्टर लगवाने, आईएसआई हेलमेट पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह शरीर पर बोझ नहीं है बल्कि हमारे सुरक्षा कवच हैं। बाहर वाला व्यक्ति हादसा होने पर मदद करें या नहीं करें लेकिन यह हमारी सबसे पहले मदद करते हैं। इसलिए सभी हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें और कार चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य लगवाएं।
कलेक्टर ने कहा कि सप्ताह के अंदर एंबुलेंस और उसके उपकरणों की रेंडम जांच की जाए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य मार्गों के साथ ही स्कूल के पास सफेद धारियां बनवाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वाहनों पर रिफलेक्टर लगवाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही बाइक सवारों को हेलमेट लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। जिससे वह डर से नहीं हेलमेट पहनना आदत में डालें।
यातायात नियमों का करें पालन
कलेक्टर ने कहा कि यातायात नियमों का पालना करना सभी की आदत में होना चाहिए। यह किसी के प्रेशर का काम नहीं है। इसको सब रूटिन में बना लें। सरकारी अधिकारी कर्मचारी अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें। हर साल सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति देखें तो पता चलता है कि ज्यादातर दुर्घटनाएं वाहन की स्पीड, नशे में वाहन चलाने से हुई। वाहन चलाते समय नशा नहीं करें।