राज्यपाल कलराम मिश्र ने थपथपाई उदयपुर संभागीय आयुक्त, कलक्टर की पीठ

उदयपुर। हाल ही में उदयपुर दौरे पर गए राज्यपाल कलराज मिश्र ने उदयपुर कलक्टर और एसपी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। राज्यपाल की प्रशंसा से अधिकारी भी गद्गद‌् नजर आए। उदयपुर दौरे के दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने उदयपुर में संपन्न हुए जी-20 शेरपा बैठक के सफल आयोजन पर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही इस आयोजन को लेकर की गई व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सराहना की।

देशभर में मिली जी-20 शेरपा सम्मेलन को लेकर सराहना

राज्यपाल कलराज मिश्र ने अधिकारियों से कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिलने के बाद पहला सबसे बड़ा आयोजन उदयपुर को मिला। जिसमें जिले के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने कॉर्डिनेशन से काम किया। जिसकी सराहना प्रदेश के साथ ही देशभर में हुई। जिले के प्रशासनिक ओर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जी-20 शेरपा बैठकों में कुशल प्रबंधन और माकूल व्यवस्थाओं के माध्यम से सभी पर अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ी। इसके लिए सभी प्रशासनिक ढांचा बधाई का पात्र है।

भारतीय संस्कृति और रिति रिवाज से हुआ स्वागत

जी-20 सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों का स्वागत सत्कार राजस्थानी और भारतीय संस्कृति के रिति रिवाजों से किया गया। इस दौरान स्वागत, सत्कार, मनोरंजन से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम किए गए। मेहमानों के आने से लेकर रूकने, बैठक में शामिल होने तक की रणनीति प्रशासनिक अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ बना ली थी। गौरतलब है कि प्रथम शेरपा सम्मेलन 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित हुआ था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img