कोहरे के चलते टकराए आधा दर्जन वाहन, 1 की मौत, 5 घायल

सीकर। घने कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन एक दूसरे से भीड़ गए। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए और रोडवेज बस कंडक्टर की मौत हो गई। हादसा फतेहपुर में देवास रोड पर सुबह 7:30 बजे के करीब हुआ। ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हो गया।

इस हादसे में बस कंडक्टर सांवरमल की मौके पर ही मौत हो गई। वही ड्राइवर विजय सिंह बुरी तरह फस गया। जिसे करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस की सहायता से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई। पूरे हाईवे पर करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहनों के आपस में टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि वहां पर जोर से धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले।

देवास में सरकारी कॉलेज के पास सुबह सड़क की तरफ एक ट्रक घूम रहा था । उस दौरान ट्रक के पीछे रोडवेज बस उसके पीछे दो पिकअप एक रोडवेज और एक कार चल रही थी। कोहरे के चलते ट्रक के पीछे चल रही रोडवेज और ट्रक आपस में टकरा गए। रोडवेज के रुकते ही रोडवेज के पीछे चल रही पिकअप कार भी आपस में टकरा गई। हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img