Home Weather भरतपुर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक में घूसी यूपी रोडवेज की...

भरतपुर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक में घूसी यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस, 4 महिलाओं की मौत और 12 घायल

राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर हलैना के पास एक उत्तर प्रदेश की बस आगे चल रहे ट्रक से तेज रफ्तार में जा टकराई।

0

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर हलैना के पास एक उत्तर प्रदेश की बस आगे चल रहे ट्रक से तेज रफ्तार में जा टकराई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हलैना बस स्टैंड के पास एक यूपी नंबर की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में बस का आगे का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आसपास में हड़कंप मच गया। बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पास में मौजूद लोगों ने दौड़कर पुलिस के साथ मिलकर बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय अस्पताल और आरबीएम अस्पताल में भेजा गया है।

डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद से बस चालक फरार है। संभवतः बस चालक या तो नशे में था या उसे नींद की झपकी लग गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल, दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटा दिया गया है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

हलैना थाना एसएचओ बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश रोडवेज की है जो कि अलीगढ़ से जयपुर जा रही थी। दुर्घटना में मारने वाली चारों महिला यात्री हैं, जिनकी फिलहाल पहचान की जा रही है। वहीं, 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें नितिजा, रामू, संतोष, सूर्यप्रताप, राजू, मोहित, पप्पू, जीतेंद्र, सुमित और तेजवीर शामिल हैं। घायलों में 3 साल की बच्ची और एक साल का बच्चा भी है। सभी घायल यात्री उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ क्षेत्र के हैं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version