जोधपुर। राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। जोधपुर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी को राजस्थान मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने की देखा। इस दौरान एसडीएम अपूर्वा परवाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आयोग अध्यक्ष जस्टिस जी.के. व्यास को सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी पुस्तिका और जिला दर्शन पुस्तिका की एक प्रति भेंट की गई। प्रदर्शनी के दौरान उन्होंने राजस्थान के बहुआयामी विकास को लेकर किए गए कार्यों और राजस्थान सरकार की ओर से किए जा रहे नवा चारों को बारीकी से देखा। इसके साथ ही जोधपुर में किए गए कार्यों की भी उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सब मुख्य अशोक गहलोत सोच से साकार को पाया हैं।
जनकल्याण के लिए हुए काम
जस्टिस व्यास ने जोधपुर जिले के व्यापक विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जोधपुर की काया ही पलट दी है। आज यह देश-दुनिया में अपनी अलग ही पहचान कायम करता जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता के लिए किए जा रहे कार्यों की तारीफ की और कहा कि सरकार के ऐसे कार्यों से आम जनता को मदद मिलती है।