जोधपुर। मारपीट और जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके ऊपर 1000 रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस कमिश्नरेट के नागौरी थाना पुलिस ने बताया कि इंदिरा देवी ने 1 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दी थी।
जिसमें उन्होंने कहा था कि पति हीरालाल पुत्र आकाश उर्फ देवेंद्र और शेखर उर्फ दानू घर में बैठे हुए थे। उसी दौरान बोलेरो कैंपर में बैठकर आए आकाश पवार, अजय, हरीश, अमनदारा, विजय दास, आशीष सैनी अरुण राठौड़, अनिल बिश्नोई वहां आए और उन्होंने तलवार लोहे के पाइप, बेट से उन पर हमला कर दिया।
प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजवीर, अविनाश सैनी अविनाश उर्फ अजय सरगरा, अमन दास को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भिजवा दिया। वहीं फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ डांगियावास थाने में एक मामला दर्ज है। जिसमें वह 2018 हत्या प्रकरण का मुख्य आरोपी है। जो अभी जमानत पर बाहर था। इस दौरान उन्होंने आरोपियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया। डीसीपी ने आरोपी पर ₹1000 का इनाम भी घोषित कर रखा था।