जालोर। जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने आधार रजिस्ट्रेशन में सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार जरूरी है। बिना वैलिड डॉक्यूमेंटस के सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थी नहीं ले सकते। इसके लिए आधार बनवाना अनिवार्य है। जिनके आधार नहीं बने हुए हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं। उनका आधार जल्द बनवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को आधार पंजीकरण के कार्यों में गति लाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में आधार अपडेशन कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए आधार अपडेशन कार्य में गति लाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं का उचित लाभ मिल सकें। जिले में संचालित रजिस्ट्रार वार आधार केंद्रों की समीक्षा, बाल आधार नामांकन में गति लाने, जिला मुख्यालय पर आधार सेवा केन्द्र स्थापित करने तथा शिक्षा विभाग की ओर से ऑपरेटर नियुक्त कर स्कूलों में शिविर आयोजित करने के संबंध में चर्चा की।
बैठक में यूआईडीएआई नई दिल्ली की ओर से नामित प्रतिनिधि आशुतोष कुमार ने बताया कि यूआईडीएआई की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी नागरिक जिनके आधार कार्ड 10 साल पूर्व के बने हुए है तथा आधार बनने के बाद कभी भी अपडेट भी नहीं करवाया है, उनको अपने आधार कार्ड में पत्ते का प्रमाण व पहचान का प्रमाण अपडेट करवाना आवश्यक है। डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार ने बताया की जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग से समन्वय कर आधार पंजीकरण किया जा रहा हैं जिसके फलस्वरूप 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को आधार से जोड़ा जा रहा हैं।