बारां। शहर में कोटा रोड ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार को कोर्ट की पेशी से लौट रहे युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी गई। इस फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिसे बाद में रेफर कर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
फायरिंग के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए हैं। इस मामले में ए एस पी जिनेंद्र जैन ने अस्पताल पहुंचकर घायल से घटनाक्रम की जानकारी ली है। पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घायल रोहित नागर ने बताया कि वह दोस्त के साथ कोर्ट में पेशी पर गया था । जहां करीब 2:15 बजे दोस्त के साथ बाइक से लौट रहे था।
तभी कोटा रोड ओवर ब्रिज के पास उनका पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। इससे रोहित को कमर के पास गोली लग गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।