प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने किया सिरोही साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन

सिरोही। जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने साइबर क्राइम पुलिस थाने का उद‌्घाटन किया। इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा भी उनके साथ मौजूद रहे। उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की घोषणाओं के साथ इसकी क्रियान्विति भी सुनिश्चित की जा रही है। साइबर थाने पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह सिरोही जिले के लिए महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। इस दौरान उन्होंने बत्तीसा नाला परियोजना का भी अवलोकन किया। चौधरी ने कहा कि यह सिरोही जिले के लिए ऎतिहासिक कार्य है जो जून माह तक पूर्ण हो जाएगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर साइबर थानों खोले जाने थे।

समारोह में मुख्यमंत्री सलाहकार व स्थानीय विधायक संयम लोढा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने पीड़ितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में साइबर थाने खोले है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को चुस्त-दूरस्त रहने की आवश्यकता रहेगी। जिले में जावाल, सदर थान सिरोही व साइबर थाना खोला है जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक थाने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये भी स्वीकृत किये हैं। इस अवसर पर सिरोही जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने कहा कि सदर थाना सिरोही खोलने के घोषणा के साथ ही साइबर थाना खोलने की घोषणा की गई थी इससे जिले में साइबर क्राइम कम होने की पूर्ण सम्भावना रहेगी।

सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा कि सिरोही जिले में ये 18वां पुलिस थाना है। इससे पहले जावाल नगर पालिका व सिरोही सदर थाने का भी सृजन किया जा चुका है। इस थाने का कार्यक्षेत्र पूरा सिरोही जिला रहेगा। इसके टेलिफोन नंबर 02972-294930 रहेंगे। नगरपरिषद सभापति महेन्द्र मेवाडा, जावाल नगर पालिका अध्यक्ष कनाराम भील व नगरवासी उपस्थित रहे।

बत्तीसा नाले का किया निरीक्षण

सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने जिले के प्रवास के दौरान बत्तीसा नाला परियोजना का निरीक्षण किया। बांध के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर बांध निर्माण स्थल पर उपस्थित तकनीकी अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि बांध का निर्माण तीव्र गति से करवाया जा रहा है तय समय में कार्य को पूरा करने को लेकर कार्य त्वरित गति से चलाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित तकनीकी अधिकारियों से कहा कि वे बांध के निर्माण कार्य में कोताही नहीं बरते एवं तय समय में इसे पूरा करने का पूर्ण प्रयास करें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img