प्रतापगढ़ में बोले प्रभारी मंत्री मुरारी मीणा, राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो

प्रतापगढ। जिला प्रभारी मंत्री एवं कृषि विपणन एवं सम्पदा राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा व प्रतापगढ जिले के प्रभारी सचिव व पंचायती राज विभाग की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लक्ष्य, प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा की।

प्रतापगढ प्रभारी मंत्री ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं व विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की प्रगति को लेकर दिए गए लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए व कहा की जनहित के कायोर्ं में नवाचार को शामिल कर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र को पहुंचाए।

उन्होंने अधिकारियों से महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय की जानकारी ली व अधिकारियों को सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिलिकोसिस योजना की समीक्षा करते हुए कहा की अधिकारी खनन व प्रदूषण वाली जगह पर निरिक्षण करें व सिलिकोसिस की बीमारी ना हों इसके लिए निवारक उपाय किए जाए। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए गए नमूने व निरिक्षण की भी जानकारी ली।

प्रभारी सचिव डॉ. प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों से कहा की हर पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के लक्ष्यों की सतत् रूप से मॉनिटरिंग करने, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत निःशुल्क जांच सुनिश्चित करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। प्रतापगढ जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया की राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ हर पात्र को पहुंचाने के लिए प्रशासन सतत् रूप से प्रयास कर रहा है। बैठक में अधिकारियाें ने जिले में बजट घोषणाओं की प्रगति व फ्लैगशीप योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। बैठक में जिला प्रमुख इन्द्रा मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img