झुंझुनूं के सूरजगढ़ में शराब माफियाओं ने लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार; जानिए मामला?

राजस्थान के झुंझुनूं की सूरजगढ़ पुलिस ने डीएसटी की मदद से दो दिन पहले हत्या के मामले का राजफाश करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार ​कर लिया है।

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं की सूरजगढ़ पुलिस ने डीएसटी की मदद से दो दिन पहले हत्या के मामले का राजफाश करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार ​कर लिया है। वहीं इसी मामले में शामिल एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि दरअसल मृतक रामेश्वर वाल्मिकी शराब पीने का आदि था, लेकिन इनदिनों वह गांव के शराब ठेके से शराब लेने की बजाय कहीं से हथकढ़ शराब का जुगाड़ कर सेवन कर रहा था।

शराब के गोदाम में ले जाकर बेरहमी से मारपीट की

इसके बाद आरोपियों ने उसे डराने और सबक सिखाने के लिए आरोपियों ने उसका और उसके साथ जेठूराम नायक नाम के व्यक्ति का अपहरण किया। इसके बाद अपनी शराब के गोदाम में ले जाकर दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस मारपीट में रामेश्वर वाल्मिकी बेहोश हो गया तो आरोपी उसका इलाज करवाने के सतनाली के अस्पताल भी लेकर गए। लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी रामेश्वर वाल्मिकी का शव उसके घर पर पटककर चले गए।

इस मामले में पुलिस ने सूरजगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ चिंटू राजपूत निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ पीके मेघवाल निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ बाबा मेघवाल निवासी उरीका, सुभाष उर्फ चिंटू मेघवाल निवासी बलौदा तथा सतीश उर्फ सुखा मेघवाल निवासी बलौदा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया है।

झुंझुनूं एसपी ने दी ये जानकारी

झुंझुनूं एसपी ने बताया कि रामेश्वर और जेठूराम को अपनी बाइक पर जबरदस्ती चिंटू मेघवाल और नाबालिग ही बैठाकर ले गए थे। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ चिंटू ही इनदिनों बलौदा का शराब ठेका चला रहा था। उसे ना केवल पूरी घटना का पता था। बल्कि सतनाली अस्पताल तक ले जाने और घर पर पटक कर जाने वालों में हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ चिंटू शामिल था।

वहीं, इस मामले में एक संदिग्ध और पुलिस को तलाश है, जो फरार है। वहीं आरोपियों से पूछताछ में यदि कोई और संलिप्तता आएगी तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक हिस्ट्रीशीटर है तो प्रवीण उर्फ पीके पर चार, प्रवीण उर्फ बाबा पर तीन तथा सुभाष उर्फ चिंटू पर एक मुकदमा पूर्व में दर्ज है.ये सभी आरोपी बलौदा शराब ठेके से जुड़े हुए है।

आपको बता दें कि 14 मई की शाम को आरोपी रामेश्वर वाल्मिकी नाम के युवक को उसके घर के बाहर मृत अवस्था में पटक गए थे। जिसके बाद पुलिस ने डीएसटी समेत तीन टीमें बनाई और आरोपियों की धरपकड़ की।

बेटे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने रामेश्वर के अलावा जेठू नायक नाम के युवक का भी अपहरण किया था। जेठू के मुताबिक आरोपी उन्हें गांव में ही एक हवेली में बनाए शराब के गोदाम में ले गए थे। वहां दोनों के साथ मारपीट की थी। रामेश्वर का बड़ा भाई कालूराम परिवार के साथ नीमकाथाना में रहकर मजदूरी करता है। दूसरा भाई सुल्तान राजगढ़ में रहता है। बलोदा स्थित घर में रामेश्वर के साथ उसकी मां रहती थी। पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। बेटे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img