अलवर मामले में अब पूर्व सांसद करण सिंह ने कहा, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो कार्रवाई

अलवर। पुलिस की ओर से 8 जनवरी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लॉकअप में डालने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मिडवे पर प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान पीसी करते हुए कहा कि में पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करता हूं।

यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राजाराम यादव और हितेंद्र यादव को बेवजह लॉकअप में डाला गया। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और भामाशाह के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इसके साथ ही उन्होंने विधायक के कहने पर जनप्रतिनिधियों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो सरकार का भी विरोध करेंगे।

इस मामले में प्रधान बस्तीराम यादव ने कहा कि हम भामाशाह को छुड़ाने गए थे। उसके बाद हम कार्यक्रम में चले गए। उसके बाद थाने पर सांसद आए। जो कुछ हुआ उसमें हमारा कोई लेना देना नहीं। भाजपा के नेता ओर कार्यकर्ताओं ने गर्म लोहे पर चोट मारने का काम किया है। हमने भाजपा के साथ कोई मंच साझा नहीं किया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img