वर्तमान युग में बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनना होगा- कलेक्टर नमित मेहता

पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि वर्तमान युग में बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनना होगा। बालिकाएं शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बने। बालिकाओं को शिक्षा के पश्चात वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनना भी जरूरी है। जिला कलक्टर मेहता मंगलवार को ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेठ मुकंनचंद बालिया विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित कर रहे थे।

सभी बालिकाएं जीवन में एक लक्ष्य तय करें व उसे प्राप्त करने के लिए अनवरत मेहनत करें। जब तक कि वह लक्ष्य प्राप्त नहीं हो। इस बीच आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस व न्यायिक तंत्र सहयोग को हमेशा तत्पर है। अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश देवेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति मानसिकता में परिवर्तन आना शुरू हुआ है उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी सामाजिक कुरीतियों में भी परिवर्तन लाना बेहद जरूरी है इस कड़ी में लगातार प्रयास किये जा रहे है।

जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश व अन्य अतिथियों की ओर से खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतिभाओं एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओ को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अतिथियों द्वारा ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की जिला स्तरीय ब्रांड एंबेसडर नूतन बाला कपिला एवं जिले के समस्त ब्लॉक की ब्रांड एंबेसडर को बेज लगाकर, शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर बालिका व महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img