बीकाणा चौपाटी का शुभारंभ

बीकानेर। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंगलवार को लिली पॉन्ड स्थित बीकाणा चौपाटी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकाणा चौपाटी से यहां के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। यह देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित भी करेगा।

डॉक्टर लियाकत अली ने संभाला पदभार

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर लियाकत अली गोरी ने जिरियाट्रिक विभाग का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद डॉक्टर गौरी ने कहा कि उनकी प्रमुखता रहेगी कि जिरियाट्रिक हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे 60 से ऊपर आयु के समस्त लोगों की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।

जिला उद्योग संघ ने भेंट किए 6 गीजर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित राजकीय सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावास, राजकीय महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास एवं राजकीय आर्थिक पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास को 15 लीटर क्षमता के छह गीजर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया की ओर से भेंट किए गए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img