उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने सीकर में जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन

सीकर। उद्योग मंत्री और सीकर जिला प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने सरकार के 4 साल पूरे होने पर लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने विभाग द्वारा लगाई गई इस स्टोलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना की और कहा कि राजस्थान सरकार ने आम जनता के लिए अनेक बेहतरीन काम किए हैं। जिनका लाभ आम जनता को मिल रहा है। सरकार ने 4 साल में बजट घोषणाओं जन घोषणाओं को पूरा करने का काम किया है। आने वाला साल युवाओं का साल है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान करेंगे।

पिछली बार का बजट कृषि पर फोकस था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए जिले में सभी अधिकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img