कृषि मंडी में किसानों को दी यातायात नियमों की जानकारी

बारां। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यावाही की गई। इसी के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा व नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कृषि उपज मंडी में बारां में किसानों, हम्मालों व व्यापारियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। इस मौके पर ट्रेक्टर ट्रालियों, ऊंट गाडियों पर रिफलेक्टिव टेप लगाई गई। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी महावीर प्रसाद पंचौली, परिवहन निरीक्षक मदनलाल रेगर, यातायात पुलिस से प्रताप सिंह एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

हेलमेट को लेकर किया जागरूक

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट वाहन चलाने पर हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही लोगों से अपील भी कि है कि चालान से ज्यादा आपकी सुरक्षा है। आप चालान होने के डर से हेलमेट लगाने की जगह अपनी सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट लगाए। इससे आपकी आदत में शुमार हो जाएगा। आपको फिर दबाव की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए आप अपने परिचितों को भी मोटिवेट करें।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने नशे में वाहन नहीं चलाने के लिए अभियान चलाया। लोगों को जागरूक करते हुए नशे में वाहन नहीं चलाने की अपील की। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत स्कूल कॉलेजों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं के जरिए भी लोगों को यातायात निययों की जानकारियां दी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img