माटूंदा में उचित मूल्य की दुकान व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

बूंदी। माटूंदा में उचित मूल्य की दुकान व आंगनबाड़ी केंद्र का जिला कलेक्टर ने निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्थाएं देखी। कलेक्टर गोस्वामी ने इस दौरान निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकान पर शिकायत एवं सुझाव पेटी रखवाई जाए।

दुकानों पर रखवाए 1 किलो का बांट

इसके साथ ही उन्होंने जिला रसद अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि यह सुझाव और शिकायत पेटी जिले में सभी उचित मूल्य की दुकानों पर रखने का काम किया जाए। इसके साथ ही सभी उचित मूल्य की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे के साथ ही 1 किलो वजन का लोहे का बांट भी रखवाया जाए ताकि उपभोक्ता को तोल को लेकर किसी तरह की शंका होने पर उसकी वह जांच कर सके। इस दौरान उन्होंने गेहूं की क्वालिटी का भी निरीक्षण किया।

आंगनबाड़ी केंद्र पर बढ़ाए नामांकन

जिला कलेक्टर गोस्वामी ने आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन करते हुए उन्होंने वहां पर मिली कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के नामांकन की भी स्थितियां देखी और उन्होंने इसे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img