जयपुर में जिंदा जला ड्राइवर, ट्रेलर में लगी आग

जयपुर में मंगलवार सुबह रिंग रोड एक बड़ा हादसा हुआ। रिंग रोड से एक ट्रेलर नीचे अंडर पास में जा गिरा।20 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे गिरने से ट्रेलर में भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। शिवदासपुरा थाना पुलिस में एक दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया ।क्षतिग्रस्त ट्रेलर में केबिन में फंसे ड्राइवर की डेड बॉडी को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

हादसा सुबह करीब 5:00 बजे रिंग रोड बोर्डिया की ढाणी के पास बने अंडरपास पर हुआ था। लोहे की एंगल से भरा एक ट्रेलर आगरा रोड कानोता की ओर से होता हुआ अजमेर रोड की तरफ जा रहा था। रिंग रोड से जाते समय ट्रेलर फ्लाईओवर पर बने ओपन कट से नीचे अंडर पास में जा गिरा। 20 फीट ऊंची रिंग रोड से ट्रेलर के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। ट्रेलर में लगी भीषण आग को देखकर राहगीरों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। एक्सीडेंट की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लापरवाही ने ले ली जान

ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाने के बाद ड्राइवर का शव केबिन में नजर आया। ट्रेलर में लगी भीषण आग से ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। फ्लाईओवर के नीचे गिरने के कारण ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे ड्राइवर के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। शव पूरी तरह आग में जल चुका था, शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। वही क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेलर को भी रोड किनारे करवाकर ट्राफिक हटाया गया। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि रिंग रोड पर ट्रेलर लेकर जाते समय ड्राइवर को नींद की झपकी आई जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ा और वह फ्लाईओवर में जा गिरा।
जोधपुर निवासी ट्रेलर मालिक लादूराम बंजारा ने पुलिस को बताया कि टेलर का ड्राइवर तरुण (34) अलवर के रूपवास का रहने वाला था वह कोलकाता से लोहे की एंगल से भरा ट्रेलर लेकर निकला था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img