जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं कोटा जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि आमजन के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की सफल क्रियान्विति के साथ अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर विकास कार्यों को गति प्रदान करें।
कोटा जिला प्रभारी मंत्री शुक्रवार को कलेक्ट्रट सभागार में विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विधायक सांगोद भरत सिंह कुन्दनपुर, पीपल्दा रामनारायण मीणा, प्रमुख शासन सचिव व कोटा जिला प्रभारी कुंजीलाल मीणा एवं जिला कलक्टर ओपी बुनकर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
चिकित्सा मंत्री ने विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को प्रभावी बनाते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, समय पर चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता, 24 घंटे दवा काउंटर खोलने एवं विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने दीगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल कॉलेज से स्टाफ नियुक्ति के साथ मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित करते हुए आदर्श संस्थान के रूप विकसित करने के निर्देश दिए। चिरंजीवी योजना में दुर्घटना में मृत्यु के बीमा क्लेम की राशि का भुगतान समय पर करवाने, निजी अस्पतालों में योजना क्रियान्वयन के स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विधायक निधि से उपलब्ध एम्बूलेंस संबंधित विधानसभा क्षेत्र में ही रहे, खराब हो चुकी एम्बूलेंस को बदलने के लिए मुख्यालय भिजवाएं तथा रिक्त पदों पर संविदा पर कार्मिक रखने के साथ स्थाई भर्ती के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाएं। उन्होंने श्रमिकों के ई-कार्ड जारी करने, सिलिकोसिस रोगियों को समय पर सहायता राशि प्रदान करने, राजीव गांधी कृषक सहायता योजना में पात्र व्यक्तियों को समय पर सहायता जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पेयजल योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए सतही जल से बनाई गई पेयजल योजनाओं को गति प्रदान करते हुए नौनेरा एवं परवन परियोजना से लाभान्वित किए जाने वाले गांव में आधारभूत स्ट्रेक्चर की टेंडर प्रक्रिया को समय पर करने के निर्देश दिए। पेयजल योजनाओं में समय पर कार्य पूरा करें जिससे 384 गांवों के ग्रामीणों को योजना का लाभ समय पर मिल सके।
कोटा जिला प्रभारी मंत्री ने नवीन अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलने, विद्यालयों के मरम्मत कार्य एवं आवश्यक विकास कार्यों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर प्रस्ताव तैयार करने की हिदायत दी। विभागवार समीक्षा के दौरान उन्होंने सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने के साथ ही अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे।
कोटा जिला प्रभारी सचिव ने चिरंजीवी योजना में दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख का बीमा मिलने की योजना का प्रचार-प्रसार करने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को गति देने, फ्लैगशिप योजनाओं में लाभान्वित करने के लिए पंचायतवार विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
कोटा जिला कलक्टर ने विभागवार योजनाओं की प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि पात्र नागरिकों को लाभ देने के लिए प्रशासन द्वारा नवाचार के रूप में कार्य हाथ में लिए गए हैं।