चौक टीम, जयपुर। केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। इसकी वजह से 150 से ज्यादा लोगों की मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। लोगों को बचाने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। NDRF और एयरफोर्स की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। ये हादसा वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में आज (30 जुलाई) तड़के हुआ है।
मौसम विभाग ने आज भी वायनाड के अलावा कोझिकोड, मल्लपुरम और कसारागोड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यानी आज भी यहां भारी बारिश होने की संभावना है। इसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ सकती है।
प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि इस घटना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम खोला है। इसमें इमरजेंसी में स्वास्थ्य सुविधाओं को फायदा ले सकते हैं। दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किया गया है। इसमें वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पतालो में इलाज कराया जा सकता है।
एक के बाद एक लैंडस्लाइड की घटनाएं
लैंडस्लाइड की चपेट में आकर करीब 50 लोग घायल हो गए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। भारी बारिश के दौरान रात करीब एक बजे मुंडक्कई टाउन में पहली लैंडस्लाइड की घटना सामने आई। मुंडक्कई में अभी बचाव अभियान चल रहा था, तभी सुबह करीब 4 बजे चूरल माला में एक स्कूल के पास दूसरी लैंडस्लाइड हुई। एक शिविर के रूप में चल रहे स्कूल और आस-पास के घरों और दुकानों में लैंडस्लाइड की वजह से पानी और कीचड़ भर गया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF और एयरफोर्स की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।
मलबे में सैकड़ों लोगों के दबे होन की आशंका
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Kerala State Disaster Management Authority – KSDMA) ने बताया कि दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। प्रभावित इलाकों में स्थानीय लोगों का कहना है कि 100 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि लगातार जारी भारी बारिश की वजह से बचाव अभियान में रुकावट आ रही है।