चौक टीम, जयपुर। राजधानी में देर रात तक क्लब और बार संचालित हो रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन में जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में आधी रात के बाद 15 थानों की पुलिस ने एक बड़े होटल पर रेड मारी है। बीती रात को करीब 2:30 बजे अचानक 15 थानों की पुलिस राजा पार्क स्थित होटल रमाडा के मेनारी क्लब में पहुंची, जहां पर होटल के मेनारी क्लब में काफी संख्या में युवक-युवतियां शराब पार्टी करते हुए मिले।
बता दें इस रेड में पुलिस ने मौके से करीब 16 लड़कियां और 28 लड़कों को डिटेन किया है। यह नाइट क्लब राजापार्क क्षेत्र में स्थित होटल रमाडा में स्थित है जो कि आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
इस तरह दिया कार्रवाई को अंजाम
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू चार्ज जोसेफ के मुताबिक रात 11 बजे के बाद शहर में नाइट क्लब चालू नहीं रख सकते। इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक होटल में क्लब और शराब पार्टी चल रही थी। शिकायत मिलने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को मौके पर भेजकर शिकायत का सत्यापन करवाया गया। पहले एसीपी रणवीर सिंह को मौके पर भेज कर सूचना की तस्दीक कराई गई।
इसके बाद लेट नाइट तक शराब परोसे जाने की शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस की 20-30 गाड़ियों ने होटल रमाडा को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद पुलिस की टीम ने होटल में प्रवेश किया और एक एक को हिरासत में लेना शुरू किया। कुल 44 लोगों को हिरासत में लिया गया। लड़कियों के मौके पर ही कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे गए जबकि लड़कों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि होटल के क्लब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। होटल में रात 2:30 तक डिस्को चल रहा था और शराब भी परोसी जा रही थी। शराब के साथ अवैध रूप से हुक्का पिलाया जा रहा था। संबंधित आदर्श नगर थाने को कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई। कार्रवाई होने के बाद आदर्श नगर थाना पुलिस को मौके पर बुलवाया गया।
डिस्को, पब, बार रात 11:00 तक ही संचालित हो सकते हैं
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक शहर में डिस्को, पब, बार रात 11:00 तक ही संचालित हो सकते हैं। इसके बाद इस तरह की गतिविधियों का संचालन नियमों के विरुद्ध है। जिस जगह पर खाने-पीने और बच्चों की मौजूदगी रहती है, वहां पर हुक्का पिलाना अवैध है। होटल, बार और पब को स्मोकिंग जोन अलग से रखना होता है। अगर कहीं पर भी अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।