जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान जनवरी, 2023 माह के निर्देशों की पालना में गुरुवार को “राष्ट्रीय युवा दिवस“ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू की नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूसरा पुलिया, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव सांदू ने स्कूली विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों तथा विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान की गई तथा साथ ही स्वामी जी के आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में विधि विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 11 फरवरी, 2023 को प्रस्तावित वर्ष 2023 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता तथा कार्य योजना के लिए गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर, जोधपुर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट संख्या 03, जोधपुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, जोधपुर, उपखण्ड अधिकारी, उत्तर/दक्षिण, जोधपुर एवं समस्त बैंक एवं वित्तीय संस्थान के अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।