अजमेर। जोधपुर में हुई गैस दुखांतिका के बाद से प्रदेशभर में अवैध गैस रिफलिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया है। अजमेर शहर मे भी अवैध गैस रिफलिंग को लेकर रसद विभाग की ओर से अभियान चलाया गया है। रसद विभाग की टीम सख्ती से अवैध गैस रिफलिंग को लेकर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। रसद विभाग की टीम ने किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र के रहीमपुरा रोड से 41 गैस सिलेंडर और आजाद चौक स्थित एक मकान से 132 सिलेंडर जब किए हैं।
इसके साथ ही रसद विभाग की टीम ने गैस रिफलिंग करने का सामान भी वहां से जब्त कर लिया है। रसद विभाग की टीम ने गैस रिफलिंग के काम में ली जाने वाली बांसुरी पाइप और एक हीरो की बाइक भी जब्त कर ली है। बाइक गैस सिलेंडर लोगों के घरों तक पहुंचाने के काम में ली जाती थी। इसके साथ ही रसद विभाग की टीम ने जब्त सामान को सुरक्षित स्थान पर रखवा लिया है। वही बाइक को गांधीनगर थाने में सौंप दिया है।
रसद विभाग अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि शहर में लगातार अवैध रिफलिंग का काम तेजी से चल रहा था। सूचना पर विभाग की टीम ने किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में यह कार्रवाई की है। मकान को अवैध रिफिलिंग करने वालों ने किराए पर ले रखा था। इसके साथ ही मकान के बाहर एक पिकअप खड़ी थी। जिसमें 80 घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि टीम की ओर से इसाके लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा।