गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

बाड़मेर। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होनें आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बार जिला स्तरीय समारोह स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह के दोरान कई सांस्कृतक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके साथ ही पुरस्कार का भी वितरण होगा।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आकर्षक होने के साथ-साथ राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप होने चाहिए। साथ ही इनमें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमो का समावेशन किया जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षक और राष्ट्र भक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां बनाई जाए। उन्होंने कार्यक्रम के बीच बीच में कोरोना जनजागृति के भी निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। इसके बाद राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img