श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार के 4 साल के अवसर पर श्रीगंगानगर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने किया। इस दौरान गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, सीईओ जिला परिषद मुहम्मद जुनैद, नगर परिषद अध्यक्ष करूणा चांडक भी इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मंत्री मेघवाल ने जिला दर्शन एवं विकास पुस्तिका ’सबका सम्मान आगे बढ़ता राजस्थान’ का भी विमोचन किया। इस दौरान मेघवाल ने कहा की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम जनता को इसका लाभ मिले इसके लिए काम कर रही हैं।
सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सरकार की योजनाओ और लाभान्वितों को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया। प्रदर्शनी में राजकीय मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, इंदिरा रसोई, सड़कों का विकास इत्यादि को रंगीन चित्रों के माध्यम से दिखाया गया ।
विकास पुस्तिका में जिला मुख्यालय पर 325 करोड़ रूपए की लागत से बने मेडिकल कॉलेज, 100 करोड़ रूपए से अधिक की राशि से बना कृषि महाविद्यालय को प्रमुखता से दर्शाया गया है। नर्सिंग कॉलेज की शुरूआत के साथ-साथ जिला चिकित्सालय में 240 बेड का नये बनने वाले चिकित्सा भवन, का उल्लेख किया गया है।