मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे

डूंगरपुर। प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं प्रभारी सचिव आईएएस सुधीर कुमार शर्मा ने गुरूवार को ईडीपी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी के अध्यक्ष रामसिंह राव, जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, डूंगरपुर प्रधान कांता देवी कोटेड सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। भाटी ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार योजना, स्कूटी वितरण योजना एवं हर विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश दिये है। उन्होंने इन योजनाओं का क्रियान्वयन एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये है।

गांव-गांव तक पहुंचे योजनाओं की जानकारी

बैठक में प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये है। जिले में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर एवं तहसील स्तरो को सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान की संकल्पना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। साथ ही उन्होंने परिकल्पना संकल्पना की सोच है, उसको आगे बढ़ाते हुए लोगों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा का समय-समय पर उपयोग करने के निर्देश दिये है। जल जीवन मिशन के तहत सभी कार्यो को समायवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन-जिन की नल कनेक्शनों का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उसको समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये है।

गर्मी के लिए अभी से ही शुरू करें तैयारी

बैठक में प्रभारी मंत्री भाटी ने हर घर पानी पहुंचाने का जो लक्ष्य है, उसको पूरा करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन ब्लॉको में हैण्डपम्प, ट्यूबवैल खराब है, उसकी मॉनिटरिंग कर उनको समय पर सही करवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने आगामी गर्मी के मद्देनजर अभी से ही तैयारी शुरू करने, जिले के सभी हैण्डपम्पों की सूची बनाकर जिन-जिन हैण्डपम्प खराब है, उसको ठीक करवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी आंगनवाड़ी केन्द्रों और कई विद्युत कनेक्शन अधूरे है, जनवरी से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये है। साथ ही जिन-जिन ब्लॉको में वॉल्टेज की शिकायत है, उसको चौक कराकर सभी कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img