जोधपुर। प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आगामी बजट के मद्देनज़र जोधपुर सर्किट हाऊस में शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम किया । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा आगामी बजट में शामिल करने के लिए जो-जो सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष रखने के साथ ही बजट में इन्हें शामिल करने के लिए पूरी-पूरी कोशिश की जाएगी। प्रभारी मंत्री को इस सम्बंध में काफी संख्या में जोधपुरवासियों की ओर से सुझाव सौंपे गए।
इस दौरान विभिन्न संस्थाओं और प्रतिनिधियों से लेकर आमजन ने प्रभारी मंत्री को बजट से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए और बजट के लिए प्रदेशवासियों से सुझाव आमंत्रित करने की मुख्यमंत्री की पहल का स्वागत करते हुए आभार जताया।
प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को जोधपुर के सामाजिक संगठन ‘सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी’ की अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम की ओर से सामाजिक संगठनों को लेकर एक विशेष पॉलिसी बनाने के साथ अलग विभाग बनाने के लिए भी आग्रह किया गया। वहीं दूसरी ओर उच्च शिक्षा, पर्यटन के अलावा अन्य चिकित्सा पद्धतियों को बजट में शामिल करने के लिए भी ज्ञापन दिया गया। होम्योपैथिक चिकित्सक संघर्ष समिति की ओर से ज्ञापन देकर राजस्थान की 656 सीएससी में होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए बजट में प्रावधान करने का आग्रह किया गया। राजस्थान के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ-साथ पूरे प्रदेश में पत्रकारों के लिए समान व्यवस्थाओं के प्रबंध हेतु अलग से पत्रकार नीति बनाने का भी सुझाव जोधपुर के पत्रकारों की ओर से दिया गया।
जनसुनवाई कर सुनी आमजन की समस्याएं
प्रभारी मंत्री ने जनता की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया कि समस्याओं तथा शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।