चित्तौड़गढ़। खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा चितोड़गढ़ जिले के प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास ने चित्तौड़गढ़ जिला परिषद सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तथा आम आदमी तक अधिक से अधिक पहुंचाने के निर्देश दिए। खाचरियावास ने कहा कि सरकार जिस मंशा के अनुसार आम आदमी के लिए काम कर रही है, योजनाएं ला रही है। उसका वैसा ही फायदा आम आदमी को मिले इसके लिए सभी को काम करना चाहिए।
प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने कहा कि योजनाओं को लागू करने में चित्तौड़गढ़ जिले का प्रदर्शन अच्छा है। उन्होंने अधिकारियों से आपस में समन्वय स्थापित करने और बेहतर कार्य करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फीडबैक लेते हुए पानी, बिजली और सड़क सहित विभिन्न विभागों के कायोर्ं की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम लोगों को छोटी छोटी चीजों के लिए तकलीफ नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जरूरी काम तत्परता से करते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने का करें काम।
स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. जोगाराम ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनने और उनके यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। पोसवाल ने जिले में सरकार की योजनाओं की स्थिति सामने रखते हुए कहा कि आज सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है।