मंत्री मालवीय ने शहर के कागदी मोक्षधाम के एनिकट एवं डायलाब तालाब के सौन्दर्यकरण का शिलान्यास किया

बांसवाडा। जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग मंत्री महेनद्रजीत सिंह मालवीया शुक्रवार को बांसवाड़ा दौरे पर रहे। इस दौरान मंत्री मालवीय ने शहर के कागदी मोक्षधाम के एनिकट एवं डायलाब तालाब के सौन्दर्यकरण व जीर्णोद्वार कार्य की पट्टिकाओं का अनावरण किया। समारोह में मंत्री मालवीय ने कहा कि राज्य सरकार शहरी व ग्रामीण विकास के लिए कटिबद्व है। इसके बन जाने से शहर के विकास को नये पंख लगेंगे।

मालवीय ने कहा कि बांसवाड़ा जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज में अपने बच्चों को शिक्षा दिलावे ताकि आने वाले समय में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होने पर उन्हे रोजगार उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही मालवीय ने बच्चों को मेडिकल कॉलेज एवं कृषि महाविद्यालय में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान कैबीनेट मंत्री ने सरकार की वागड़ टूरिस्ट सर्किट की परिकल्पना की जानकारी देते हुए कहा कि माही बजाज सागर बांध, चाचाकोटा, कागदी पिकअप वियर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्यो की जानकारी दी। इसके साथ ही माही बांध के डाउन स्ट्रीम में खाली भूमि पर बाबूजी स्व. हरिदेव जोशी की मूर्ति स्थापना तथा आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी की मूर्ति कागदी पिकअप वियर पर लगाये जाने को लेकर जानकारी दी।

डायलाब तालाब का 2.55 करोड़ से जीर्णोद्धार होगा

डायलाब तालाब का कार्य करीब ढाई करोड़ की लागत से होगा। कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने इस कार्य का शुभारंभ किया। यह काम माही विभाग के माध्यम से करवाया जाएगा। जिसमें इंटर लॉकिंग ब्लॉक से हनुमान मंदिर से लेकर दीवार के आखिरी छोर तक पाथ वे, पेरापेरी वाल का निर्माण, सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया जाएगा। वहीं डायलाब तालाब के घाट का नवीनीकरण कार्य होगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img