टोंक। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद गुरूवार को प्रभार वाले जिले टोंक के दौरे पर रही। मंत्री शाले मोहम्मद ने सरकार के चाल साल पूरे होने पर जिले में आयोजित हुई विकास प्रदर्शनी को देखा। इसके साथ ही जिले में चलाई जा रही फ्लेगशिप स्कीमों के बारे में भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए इनका प्रचार प्रसार किया जाए।
आम जनता को मिले योजनाओं का लाभ
मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि जिस मंशा के साथ सरकार आम जनता के लिए योजनाएं लेकर आ रही है। उसी मंशा के अनुरूप उनका लाभ आम जनता को मिले इसके लिए अधिकारियों को प्रयास करने चाहिए। सरकार की भी मंशा है कि सरकार की जितनी भी योजनाएं है उसका लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र, वर्ग में बेहतरीन कार्य कर आमजन को सौगात दी है। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज, ब्लॉक स्तर पर छात्रावास, कॉलेज, आईटीआई, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, छात्रावास शुरू किए गए हैं। सड़कों का नवीनिकरण, नए बिजली घर, घर -घर जल कनेक्शन, अस्पतालों में सविधाओं का विस्तार, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 10 लाख का निशुल्क इलाज, इंदिरा रसोई, शहरी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित तमाम प्रकार के कार्य करवाए गए हैं जिससे प्रदेश की जनता को लाभ दिया जा रहा है।
मंत्री शाले मोहम्म्द ने कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं को लेकर चिंतित रहती है। इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर के दाम 500 रूपए करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आने वाला बजट ओर भी महत्वपूर्ण होगा। जिसमें युवाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा।