अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली आज अलवर दौरे पर हैं। अलवर में मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर मंत्री टीकाराम जूली ने जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। मंत्री ने जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को तत्काल जरूरी कामकाज के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री जूली का माला पहनाकर स्वागत भी किया।
मंत्री टीकाराम जूली को किसानों ने दिन में बिजली देने सहित अन्य मांगों को लेकर भी ज्ञापन दिया। इसके साथ ही स्थानीय समस्याओं पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देकर इनके निस्तारण के लिए कहा। मंत्री जूली ने कहा कि आज गहलोत सरकार जन हितैषी कार्यों के लिए काम कर रही है। आज देखा जाए तो राजस्थान सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है। जिससे आम आदमी को राहत मिल रही है।
जूली ने कहा कि सरकार की चिरंजीवी योजना का लाभ आज आम आदमी को मिल रहा है। जिसके तहत दस लाख तक का इलाज प्राइवेट हाॅस्पिटलों में भी निशुल्क करवाया जा सकता है। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के चलते आम लोगों को पेंशन सहित अन्य सुविधाएं मिल रही है। आने वाले दिनों में गहलोत सरकार गैस सिलेंडर को 500 रूपए में देने जा रही है। जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।