बूंदी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान राज्य शिक्षा के मापदण्ड में बहुत ऊपर है और सबसे आगे भी है। यह सब मजबूत नींव के रखने से संभव हुआ है। बूंदी जिला प्रभारी मंत्री शुक्रवार को जिले के लक्ष्मीपुरा तालेडा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीएबी योजना के तहत 92 लाख रुपये से लागत बनने वाले भवन के शिलान्यास समारोह में सम्बोधित कर रही थीं।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश का कोई भी गांव और ढाणी स्कूल से वंचित नहीं रहे। राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक कार्य करवाए है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज निर्धन परिवारों के बच्चे भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सरकार ने बच्चों को अंग्रेजी में शिक्षा देने के लिए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं। जहां आज एडमिशन के लिए नंबर आ रहे हैं। यह मुख्यमंत्री की सोच से ही संभव हो पाया है। इसके साथ ही गरीब विद्यार्थियों को सरकार की ओर से छात्रवृतियां दी जा रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। मनरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीणों को उनके गांव में ही रोजगार मिल रहा है। विकास के मामले में राज्य सरकार ने बेहतरीन कार्य किए है। आज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। समारोह में अरबन कॉपरेटिव बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने जन कल्याकारी योजनाओं से आमजन को राहत दी है।