अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया गांवों का दौरा

जैसलमेर। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने भागू का गांव में जनसुनवाई की। इस दौरान मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज आम जनता को मिल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं।

उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इसके बाद शाले मोहम्मद ने करीब एक दर्जन गांव का दौरा किया। इसके साथ ही अधिकारियों से मीटिंग कर लोगों की समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए उन्हें निर्देश दिए। मंत्री ने जैसलमेर शहर के बबर मगरा, ढिब्बा पाड़ा, जिले के कुंडा, हाजी सालखखां की ढाणी, गंवरखां की ढाणी रावड़ी चक आदि गांवों व ढाणियों का दौरा किया।

मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना आप का लाभ आज आम जनता उठा रही है। इससे लोगों को 10 लाभ तक का लाभ मिल रहा हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img