नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में विधायक पुत्र गिरफ्तार, भेजा जेल

दौसा। राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दीपक मीणा को पोक्सो कोर्ट दौसा में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी को पहले पुलिस ने क्लीनचिट दे दी थी। वहीं एक नाबालिब को निरूद्ध कर अन्य आरोपियां को इस मामले में गिरफ्तार किया था।

अलवर जिले के एक गांव की पीड़िता ने 9 महीने पहले मंडावर थाने में 22 मार्च 2022 को एक मामला दर्ज कराया था। जिसमें विधायक के पुत्र सहित अन्य के खिलाफ होटल में ले जाकर दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैक करने का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी श्याम लाल मीणा ने बताया कि विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र दिलीप उर्फ दीपू उर्फ दीपक मीणा सहित एक नाबालिग व होटल कर्मी नेतराम ने होटल में ले जाकर सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीडि़ता के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। पुलिस ने अनुसंधान के बाद एक नाबालिग सहित होटलकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं विधायक पुत्र दिलीप मीणा को क्लीन चिट दे दी गई थी।

इसी मामले में पोक्सो कोर्ट ने इस मामले में दौसा एसपी को तलब किया तो तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को महुआ से गिरफ्तार किया गया। जहां से उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं। इससे पहले भी कई बार यह मामला उठ चुका है, लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें बचाया जाता रहा। अब कोर्ट के दखल के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img