कोटा। बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल रविवार को कोटा दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने एक कोचिंग में जाकर छात्रों से मुलाकात की। इसके साथ ही छात्रों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करते हुए कहा कि स्टूडेंट आपस में अपने फ्रेंड के सीक्रेट मेंटर बने। इसके साथ ही अपने फ्रेंड की दैनिक गतिविधियों पर भी आपस में नजर बनाए रखें।
PG के लिए जारी होगी SOP
इस दौरान छात्रों से बातचीत करते हुए संगीता बेनीवाल ने कहा कि कोचिंग संचालकों के लिए पहले ही राजस्थान सरकार ने ऑफिस जारी कर रखी है। अब कोचिंग संचालकों के लिए भी एक SOP जारी की जाएगी। यहां से जाते ही अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उसके बाद में एक एसओपी जारी की जाएगी।
कोचिंग संचालक बढ़ाए काउंसलर
छात्रों से बातचीत करते हुए बेनीवाल ने कोचिंग संस्थानों को भी रवैये में बदलाव लाने की हिदायत दी। उन्होंने छात्रों के लिए काउंसलर बढ़ाने, उन्हें घरेलू वातावरण देने की बात कही। उन्होंने कहा की छात्र यहां दूर दूर से आकर पढ़ाई करते हैं। उन्हें यहां सुरक्षित माहौल देने की जरूरत हैं। जिससे बच्चों में अवसाद की बढ़ती प्रकृति को रोका जा सके।