दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में सोलह साल की साक्षी की हत्या के आरोपी साहिल को फांसी दिलाने की मांग को लेकर शहर के लोग सड़कों पर उतर आए सर्व समाज के लोगों ने साक्षी को न्याय दिलाने के लिए सांगानेर थाना सर्कल से कैंडल मार्च निकाल कर फांसी की मांग की। ग्रेटर नगर निगम के चेयरमैन अरुण शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार साहिल ने निर्मम हत्या की है उससे लोगों की रूह कांप गई।
निकिता श्रद्धा केस में साजा ना मिलना कारण
इस तरह की दुखद घटना को सरकार के ध्यान में लाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं इसलिए भी होती हैं कि क्योंकि पहले भी निकिता और श्रद्धा की हत्या हुई लेकिन उनके हत्यारों को अभी तक फांसी नहीं हुई। कैंडल मार्च में काफी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर राजेंद्र कूलवाल, राहुल शर्मा, मणि शंकर चौधरी, कपिश जोशी, जगदीश चंद्रावत, सुधीर वाल्मीकि, दीपेश शर्मा, अशोक वर्मा, रामबाबू सैनी, मीना मगतानी, मनोरमा शर्मा, अरुण पारीक, विष्णु पटेल सहित कई लोग मौजूद थे।