नागौर। 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को विभिन्न स्तरों यथा जिला मुख्यालय स्तर एवं बूथ स्तर पर किया जाएगा। आयोग की ओर से इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘Nothing like voting, I vote for sure’ मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम रखी गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोग द्वारा “मैं भारत हूं” गीत भी लांच किया जाएगा जिसको कार्यक्रमों में चलाया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी खटनावलिया ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथ लेवल पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में जुड़े नव मतदाताओं को ईपिक देकर सम्मानित किया जाएगा एवं उपस्थित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही जिला स्तर, विधानसभा स्तर पर स्थानीय भाषा में मतदान केंद्रों पर पोस्टल बैलट, एएमएफ की सुविधा, ईवीएम/ वीवीपेट, वोटर हेल्पलाइन एप, नैतिक मतदान आदि के संबंध में तैयार की गई सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत कार्यक्रम
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 के अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम एवं गतिविधियों के लिए विभिन्न विभाग एवं अधिकारियों को उत्तरदायित्व आवंटित कर निर्देश जारी किए हैं। 24 जनवरी तक अलग – अलग गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा जिसमें कार्य स्थलों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ग्रहण गतिविधि, जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में बाल लिंगानुपात एवं बाल संरक्षण पर विशेष ग्रामसभा का भी आयोजन होगा।