राशन वितरण में नेटवर्क की समस्या नहीं बनेगी वादा, सरकार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम

बाड़मेर। राशन सामग्री के वितरण में नेटवर्क की वजह से होने वाली दिक्कतें अब सामने नहीं आएगीं। जल्द ही राशन डीलरों के पास में 5G नेटवर्क वाली पोस मशीनें आ जाएंगी। इससे उन्हें राशन वितरण में आसानी रहेगी। सबसे ज्यादा फायदा बॉर्डर इलाकों के गांव में होगा। जहां पर नेटवर्क की समस्या के चलते राशन वितरण में बहुत ज्यादा परेशानियां आती थी।

पहले राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ता था। 5जी पोश मशीनों के आने के बाद में राशन वितरण में उन्हें आसानी हो जाएगी। रसद विभाग ने इसके लिए शुरुआत में ढाई सौ राशन डीलरों को यह पोश मशीनें वितरित की है। रसद विभाग की ओर से गांव और शहरों में उचित मूल्य की दुकानों पर उनका वितरण किया जाएगा। मशीनों के वितरण से राशन डीलर तुरंत आधार कार्ड से उन्हें राशन सामग्री वितरित कर सकेगा।

अभी राशन डीलर 2G और 3G नेटवर्क पर पोश मशीनों का उपयोग कर रहे हैं। इससे उन्हें बॉर्डर के इलाकों में चलाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। इस काम में तेजी लाने के लिए 5G नेटवर्क वाली मशीनें उपलब्ध कराई है। यह शुरुआत में पाकिस्तान से लगे बॉर्डर के राशन डीलरों को दी गई है। इससे उम्मीद की जा रही है कि अब उन्हें राशन वितरण में समस्या नहीं होगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img