बूंदी। भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से 5 और 6 जनवरी को बूंदी के कुंभा स्टेडियम में कौशल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय कौशल महोत्सव में 20 से अधिक सेक्टर की लगभग 50 बड़ी कंपनियों के शामिल होने की उम्मीद है।
कौशल महोत्सव में युवाओं को रोजगार के अवसर के साथ ही अप्रेंटिसशिप के अवसर भी मिलेंगे। कौशल मैले में भाग लेने के लिए युवा वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 साल रखी गई है। कोई भी उम्मीदवार जो पांचवी पास है वह इसमें शामिल हो सकता है।
उम्मीदवारों को अपनी एक फोटो आईडी, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की एक फोटो साथ में ले जानी होगी। इसके लिए 30 दिसंबर तक प्री रजिस्ट्रेशन कैंप भी लगाए जा रहे हैं। कौशल महोत्सव से युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की उम्मीद है।