प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की कम प्रगति रहने पर 61 ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस जारी

चित्तौड़गढ़। जिला परिषद सीईओ राकेश पुरोहित ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने 61 ग्राम पंचायतों की प्रगति को लेकर नाराजगी जताई। कम प्रगति पाए जाने पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुरोहित ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उसके लिए उन्होंने 7 दिन में इसका स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही अगर ग्राम विकास अधिकारी 7 दिन में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में प्रगति रिपोर्ट में सुधार नहीं करते हैं और स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

8564 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृत

मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुरोहित ने चित्तौड़गढ़ जिले में 2021- 22 में स्वीकृत 8564 आवासों में से 1245 आवासों को चिन्हित किया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की दूसरी किस्त का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जिले की सभी 11 पंचायत समितियों में 22 और 23 दिसंबर को एक साथ प्रत्येक लाभार्थी का सर्वे कराया गया है। जिला परिषद सीईओ ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों का एक साथ मौके पर सर्वे किया जाए और उन्हें दूसरी किस्त जारी नहीं होने का कारण स्पष्ट बताएं।

इन ग्राम पंचायतों की प्रगति असंतोषजनक

पंचायत समिति बडी सादडी की ग्राम पंचायत मुझंवा, पायरी, आमीरामा, बेंगू की ग्राम पंचायत नंदवई, दुगार, गोपालपुरा, आवंलहेडा, भदेसर पंचायत समिति की कन्नोज, भादसोडा, कंथारिया, नाहरगढ, बागुण्ड, भैंसरोडगढ पंचायत समिति की झालरबावडी, मण्डेसरा, बडोदिया, श्रीपुरा, जवाहरनगर, कुशलगढ, राजपुरा, लुहारिया, देवपुरा, बलकुण्डीकलां, जावदा, बस्सी, धांगडमऊ कलां, भूपालसागर पंचायत समिति की उसरोल व पारी, गंगरार पंचायत समिति की मण्डपिया, कांटी, सुदरी, जोजरों का खेडा, बोरदा, खरखन्दा, उण्डवा, लालास, साडास, सुवायिा, बोलों का सांवता रघुनाथपुरा, चित्तौडगढ पंचायत समिति की नारेला, निम्बाहेडा पंचायत समिति की भावलिया, लसडावन व फलवा, राशमी पंचायत समिति की उपरोडा, रेवाडा, पावली, नेवरिया, सोमी, अडाना, बावलास, भालोटा की खेडी, आरणी, राशमी व हरनाथपुरा एवं डूंगला पंचायत समिति की नेगडिया, पीराना, ईडरा चिकारडा, संगेसरा, नाडाखेडा व पालोद ग्राम पंचायतें सम्मिलित है ।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img