सीएम गहलोत की ओर से वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने दरगाह में पेश की चादर

अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें उर्स के अवसर पर बुधवार को दरगाह में चादर पेश की गई। राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने दरगाह में जियारत कर चादर पेश की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इन्साफ एवं हाजी कय्यूम खान भी मौजूद रहीं। सैय्यद वाहिद अंगारा चिश्ती ने चादर पेश करवाई। बुधवाली ने दरगाह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश का वाचन किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश

अपने संदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि “हिन्दुस्तान की सरजमीं को हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन हसन चश्तिी (र.अ.) गरीब नवाज जैसे ओलियाओं ने हमेशा खुदाई खिदमत और रुहानी तालीमात से दुनिया को फैजयाब किया है। गरीब नवाज ने समाज के कमजोर गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने, एक-दूसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने, मुल्क की बेहबूदी और परवर दिगार की इबादत करने पर जोर दिया। आज के दौर में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं, तब ख्वाजा गरीब नवाज का कौमी यकज़हती का पैगाम और भी ज्यादा मौजू हो जाता है।

ख्वाजा गरीब नवाज जैसी अजीमुश्शान हस्ती के आस्ताने पर न सिर्फ हिन्दुस्तान बल्कि दुनिया के दीगर मुल्कों से भी सभी मजहबों के जायरीन उर्स के मौके पर अकीदत के साथ अपनी मन्नत लेकर तशरीफ लाते हैं। मुझे उम्मीद है उर्स मुबारक के मौके पर आने वाले तमाम जायरीन गरीब नवाज की रूहानी तालीमात हासिल कर अमन, चैन, खुशहाली और भाईचारे का पैगाम दूर-दूर तक फैलाएंगे।”

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img