राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जंबूरी के संभागियों ने निकाला पैदल मार्च

जोधपुर। पाली के रोहट में राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जंबूरी के संभागियों ने शुक्रवार को जोधपुर शहर में पैदल मार्च निकाला। इसे शहर विधायक मनीषा पंवार और महापौर कुंती देवड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में स्काउट व गाइड शामिल हुए।

स्काउट व गाइड का यह पैदल मार्च टाउनहॉल, आर.टी.डी.सी. होटल, जिला कलक्ट्रेट मैनगेट, पावटा सर्किल, बलदेवराम मिर्धा सर्किल, नैनीबाई मंदिर से होते हुए उम्मेद राजकीय स्टेडियम पहुंचा। इस पैदल मार्च का समापन भी स्टेडियम पर ही हुआ। इस पैदल मार्च का शहरवासियों ने जगह जगह स्वागत किया। पैदल मार्च को देखने के लिए शहरवासी छतों पर दिखाई दिए। मार्च के दौरान सूचना केंद्र और बलदेव राम मिर्धा सर्किल पर पुष्प वर्षा एवं टॉफी वितरण किया गया।

राष्ट्रीय जंबूरी में देशभर से स्काउट व गाइड आए हुए हैं। इसके अलावा विदेशों से भी आए हुए प्रतिभागी इसमें शामिल हैं। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने इस राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन किया था। जिसमें मुख्यमंत्री सहित तमाम पदाधिकारी इसमें मौजूद रहे थे। राष्ट्रीय जंबूरी के लिए स्काउट व गाइड की ओर से किए जा रहे प्रदर्शनों को देखने के लिए लोग वहां पहंच रहे हैं। इस मार्च के दौरान शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता कोचर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़ और शिक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img