मरीजों को निशुल्क दवा और जांच योजना का मिले पूरा लाभ

जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से बुधवार को विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बुनकर ने बताया कि जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ कुणाल साहू के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनम नगर व खुईयाला चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान निरीक्षण में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, सीएम निशुल्क जांच योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के क्रियान्वयन को लेकर स्थितियां देखी। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए। इसके लिए पूरे अस्पताल प्रबंधन को काम करना चाहिए। साहू ने चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत स्टाफ से हॉस्पिटल में चल रही एक्टिविटीज के बारे में चर्चा की। इस दौरान कई कार्मिक नदारद मिले उसको लेकर भी उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई।

डॉ साहू ने हॉस्पिटल में निशुल्क जांच और दवा के साथ ही ओपीडी पर कट रही पर्चियों की भी स्थिति देखी। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। उन्होंने निशुल्क दवा वितरण में सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री फ्री जांच योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा मरीजों को मिले इसके लिए काम किया जाना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img