बाड़मेर। जिले में एक युवक और एक युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाला युवक बाबूलाल मेघवाल है जो कोजा का रहने वाला था। वह रीट परीक्षा को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। युवक ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। धोरीमन्ना थाना पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
वही दूसरा मामला एक स्कूली छात्रा के फांसी पर झूलने का है। धोरीमन्ना थाना क्षेत्र पुलिस ने बताया कि खरड़ गांव में एक 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि छात्रा मानसिक तनाव में चल रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
लाल बाबा 3 दिन के रिमांड पर
इसके साथ ही बाड़मेर में दुष्कर्म के आरोपी लाल बाबा को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। 1 दिन पहले पुलिस ने उसे गुजरात से गिरफ्तार किया था। लाल बाबा ₹25000 का इनामी था। उसके साथी पुलिस उससे अलग-अलग मामलों की भी पूछताछ कर रही है।