रिश्वत के 5 हजार रुपए के साथ पटवारी गिरफ्तार

टोंक। जमीन के सीमांकन के बदले 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते सोहेला पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के एडिशनल एसपी राजेश आर्य ने बताया कि पटवारी ने यह रिश्वत की राशि जमीन के तकाशनामे और सीमा ज्ञान के लिए ली थी।

पटवारी ने सीमा ज्ञान के लिए मांगे 1 लाख रुपए

पटवारी नारायण लाल सेन की ओर से फरियादी से जमीन के सीमा ज्ञान के लिए ₹100000 की मांग की गई थी। लेकिन फरियादी की ओर से इतने रुपए देने के लिए मना किए जाने पर पटवारी ₹50000 तक पर आ गया था। बाद में फरियादी ने उसे एसीबी ने ट्रैप कराने का प्लान बनाया। जिसके अनुसार फरियादी ने अपने पास ₹20000 होने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने टोंक एसीबी में इसकी शिकायत दे दी। उसका सत्यापन भी 25 नवंबर को हो गया था।

जोंला का रहने वाला हैं पटवारी

एसीबी के एडिशनल एसपी राजेश आर्य ने बताया कि पटवारी मूल रूप से जोंला गांव का रहने वाला है। जो अभी टोंक में रहता है। वहां पर उनका स्वयं का एक मकान है और उनकी 10 साल की सर्विस भी हो गई है। इससे पहले भी पटवारी को लेकर एसीबी में शिकायत आई थी। उस समय भी पटवारी एसीबी के रडार पर था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img