किसान सम्मेलन में बोले पायलट, वसुंधरा राज में जो घोटाले हुए उनको उजागर नहीं कर पाए हम

पाली। सचिन पायलट ने पाली जिले के सादडी में किसान सम्मेलन को संबोधित किया । पायलट ने कहा क जो लोग इस देश का पेट पालते हैं वह किसान वर्ग जो राजस्थान सहित पूरे देश में अन्न और अनाज पैदा कर कर पूरे भारतवर्ष का पेट पालता है। आज अनेक चुनौतियां कृषक समाज पर आई है लेकिन इतने साल बीतने के बाद भी जो लोग दिल्ली की सत्ता में बैठे हैं उन्होंने किसान की आमदनी पर प्रहार किया है।

पहले काले कानून बनाएं। 1 साल तक किसानों ने आंदोलन किया दिल्ली के अंदर तब जाकर वह काले कानून वापस लिए गए। केन्द्र सरकार ने वायदा किया था फसल खरीद के लिए msp को लेकर एक कानून बनाएंगे। इतना समय बीतने के बाद भी स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी भाजपा की सरकार में बैठे लोगों को ना तो किसान की चिंता है ना किसान परिवार की चिंता है । ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले वह सब लोग कृषि पर निर्भय रहकर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। ना उनकी चिंता है।

मैंने किसानों को आग्रह किया हम सब संगठित हो, जागरूक होकर अपने भविष्य के लिए अपने विकास के लिए चिंतित हो, और दबाव बनाएं उन लोगों पर जो कानून बनाते हैं। आने वाले समय में हमारे बच्चों का बेहतर भविष्य हो। किसानों के बच्चो को जब पढ़ लिखकर अवसर ढूंढने पड़ते हैं। शहरों में जाते हैं और बच्चों के भविष्य की चिंता हम सभी लोगों को है। मैं अक्सर कहा करता हूं कि कि देश और प्रदेश में किसानों के बच्चे गरीबों के बच्चे उन कुर्सियों पर नहीं बैठें जाते हैं जिन कुर्सियों से इस देश और प्रदेश की नीतियां बनती है तब तक हमारा विकास सही ढंग से नहीं हो सकता।

2013 के अंदर चुनाव हुए थे। उस समय हमारी कांग्रेस की सरकार चुनाव हार गई थी। हम लोग सड़कों पर आए 5 साल तक आप सब ने सहयोग दिया, 5 साल की कड़ी मेहनत के साथ, सब लोगो ने योगदान दिया, हमने सरकार बनाई। 5 सालों में वसुंधरा की सरकार राजस्थान में थी हमने चुनौती दी थी वसुंधरा जी की सरकार को आपके भ्रष्टाचार आप के काले कारनामों को उजागर करेंगे। 2018 में जब जनता ने भाजपा की सरकार को विदाई दी थी। इस विश्वास पर दी थी उस 5 साल में गड़बड़ी और जो घोटाले हुए हैं। हम उनकी जांच करेंगे उन पर उचित कार्रवाई करेंगे । आप सबको याद होगा वसुंधरा की सरकार में हमने लगातार आरोप लगाए थे। खान का घोटाला हुआ, अधिकारी और नेता जो उस समय भ्रष्टाचार में लिप्त थे। हमने बोला था हम उन पर कार्रवाई करेंगे। हमारी सरकार को 4 साल हो गए मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव आने से पहले भाजपा की सरकार ने जो भ्रष्टाचार किए थे जिनको जाकर हमने जनता के बीच में कहा था । उन सब लोगों को जो इस कार्यकाल में भ्रष्टाचार में थे उनको उजागर हम करेंगे। लोगों को न्याय दिलाएंगे। जिससे जनता हमारी बात पर विश्वास कर सके । जो लोग भ्रष्टाचार फैला कर गरीबों की जेब पर डाका डालकर अपना पेट भरते हैं। उनको राज करने का अधिकार नहीं है।

11 महीने बाद चुनाव होंगे आप सब जानते हो हमारी स्थिति जो पहले पाली में जालौर में सिरोही में थी,उसमें थोड़ी कमी आई है। मैं चाहता हूं हम सब नौजवान ,सभी किसान, अगड़े, पिछड़े हर जाति, बिरादरी के लोग ,महिला ,बुजुर्ग मिलकर आने वाले समय में संगठन को मजबूती दे। राहुल गांधी ने ऐतिहासिक, और साहसिक यात्रा निकाली है, उसका कोई सानी नहीं है। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कांग्रेस का हाथ है और गरीब और नौजवान का हाथ थाम कर। हम राहूल गाँधी का कांग्रेस पार्टी का सन्देश हर गाँव ,ढाणी , तक लेकर जाना चाहते है।

इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, पीसीसी सचिव शोभा सोलंकी, कांग्रेस नेता भीमराज भाटी, पाली जिला अध्यक्ष चुन्नी लाल, विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, कांग्रेस नेता सोमेंद्र फालना, पूर्व विधायक लाला राम, कांग्रेस नेता जीवाराम आर्य, कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा एवं हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img