अजमेर। बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिले में एक प्लेसमेंट शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अजमेर जिले के युवा शामिल हुए। सभी ने अलग अलग कैटेगरी में रोजगार के लिए आवेदन किया। इस दौरान सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर जैसे पदों पर 29 युवकों का चयन किया गया।
रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मपाल मीणा ने बताया कि एसएससीआई सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी की ओर से यह प्लेसमेंट शिविर लगाया गया था। जिसमें युवाओं का चयन अलग-अलग पदों के लिए किया गया है। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ऐसे ही प्लेसमेंट शिविर अलग-अलग कंपनियों से और लगवाए जाएंगे। जिससे जिले के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके.